ताज़ा ख़बरें

अल्मोड़ा पुलिस ने 35 वां सड़क सुरक्षा माह समापन में आयोजित की सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली

अल्मोड़ा पुलिस ने 35 वां सड़क सुरक्षा माह समापन में आयोजित की सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली

सीओ अल्मोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारंभनगर के रघुनाथ सिटी मॉल से प्रारंभ होकर लक्ष्मेश्वर तिराह, पाण्डेखोला तिराह व बेस होते हुए वापस रघुनाथ सिटी मॉल पर हुआ रैली का समापन

जनमानस को बैनर, पोस्टर, पंपलेटों व ऊर्जावान स्लोगनों के माध्यम से जागरूक कर यातायात नियमों के पालन हेतु की अपील

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* के निर्देशन में अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस / कोतवाली अल्मोड़ा / पुलिस लाईन / फायर स्टेशन / पुलिस कार्यालय / अभिसूचना इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु बाइक रैली का आयोजन किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह के पर्यवेक्षण में सीओ अल्मोड़ा/यातायात श्री गोपाल दत्त जोशी द्वारा बाइक रैली का शुभारंभ नगर के रघुनाथ सिटी मॉल से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया, रैली का समापन नगर के आरसीएम मॉँल पर किया गया ।

रैली में अल्मोड़ा पुलिस के जवानों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए बैनर, पोस्टर व पंपलेटों के साथ ऊर्जावान स्लोगनों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।

सीओ अल्मोड़ा/यातायात द्वारा रघुनाथ सिटी मॉल पर वाहन चालकों व जनता को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए नशे में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनने, वाहन में हमेशा निर्धारित सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन नहीं चलाने/ट्रिपल राइडिंग व स्टंटबाजी नहीं करने / नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने आदि के बारे में बताया गया। इसके अतिरिक्त यातायात नियमों के उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वाहन चालक पर होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
बाइक रैली में यातायात निरीक्षक श्री दरबान सिंह मेहता, निरीक्षक एलआईयू श्री मनोज भारद्वाज, निरीक्षक श्रीमती जानकी भण्डारी थानाध्यक्ष महिला थाना, प्रभारी कोतवाली उ0नि0 श्री अजेन्द्र प्रसाद, इन्टसेप्टर प्रभारी अल्मोड़ा उ0नि0 श्री सुमित पाण्डे सहित अल्मोड़ा पुलिस के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!