
आज दिनांक- 09.02.2025 को देघाट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान केदार पुल के पास स्याल्दे की तरफ स्पलेंड बाइक- Uk06x6981 में सवार अतीक अली और हरीश बिष्ट के कब्जे से नीले रंग के बैग में कुल 14.850 कि0ग्रा0 गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट धारा 8/20/60 के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। बाइक को सीज किया गया।
अतीक इससे पहले सऊदी अरब में काम करता था, पैसे की जरूरत पड़ी तो गांजा तस्करी करने लगा,अभियुक्तगणों ने बताया कि वह गांजा डोटियाल इलाके से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
अभियुक्तगणों के नाम व पता-
1-अतीक अली उम्र-36 पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग्राम पैगा पो0 महुआखेडागंज काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर
2-हरीश बिष्ट उम्र 37 वर्ष पुत्र राम सिंह बिष्ट निवासी ग्राम उडलीखान तहसील व थाना चौखुटियाँ जनपद अल्मोडा
बरामदगी- अभियुक्तगणों से कुल 14.850 कि0ग्रा0 गांजा बरामद होना।
कीमत- 3,71,250 रुपये
थाना देघाट पुलिस टीम-
1-SI श्री आनन्द बल्लभ कश्मीरा
2-हेड कानि० श्री मनोज पाण्डेय
3-कानि0 श्री नीरज सिंह बिष्ट