
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*खंडवा में पहली बार भव्य वर्षीतप पारणे का आयोजन, भजन गायक विक्की डी पारिक ने बांधा समां*
खंडवा। शहर में जैन धर्म के अनुपम व्रत वर्षीतप के पारणे का पहली बार भव्य आयोजन किया गया, जिसने सम्पूर्ण जैन समाज को एकत्र कर आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। इस विशेष अवसर पर राष्ट्रपति से सम्मानित सुप्रसिद्ध जैन भजन गायक विक्की डी पारिक ने ‘रिश्तों की डोर’ कार्यक्रम के माध्यम से अपने मधुर भजनों से सभी को भाव-विभोर कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन श्वेताम्बर जैन समाज के सचिव मनसुख अक्षय भंडारी द्वारा किया गया था, जिसमें खंडवा सहित आसपास के अनेक क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन समाज के अनुयायी शामिल हुए। इस अवसर पर जीवदया का विशेष संदेश देते हुए गायों को छप्पन भोग अर्पित किया गया, जो इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण रहा।
समाजजनों ने इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एकता, सेवा और धर्म की ओर अग्रसर करते हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि सामाजिक समरसता और मानवीय मूल्यों को भी प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।