क्राइमभोपाल

शेयर मार्केट मे निवेश के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना व फर्जी खाते उपलब्ध कराने वाले सायबर क्राईम ब्रांच की गिरफ़्त में

कॉलिंग के लिए लेते है डाटा जस्ट डायल से

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
क्राईम ब्रान्च (सायबर) जिला भोपाल की टीम ने शेयर मार्केट मे निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह के सरगना आरोपी व अन्य सदस्य को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने मेहसाना गुजरात से गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा । बीते 31 जनवरी को फरियादी निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम भोपाल में लिखित शिकायत आवेदन दिया गया कि शेयर मार्केट मे MRF कम्पनी के शेयर खरीदने तथा अधिक मुनाफा देने के नाम पर 13,44,300 रू की धोखाधडी की गई। आवेदन जांच पर आए तथ्यो एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच थाने में अपराध क्र. 03/2025 धारा-318(4) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही प्रारंभ की गई। आरोपीयों के द्वारा आवेदक को शेयर मार्केट मे ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम से लुभावने ऑफर देकर MRF कंपनी के शेयर खऱीदने के नाम पर म्यूल बैंक खातो मे पैसे डलवाते है फिर आवेदक को झांसे मे लेकर विभिन्न प्रकार के अन्य ऑफर देकर पैसे डलवाते रहते है एवं कॉलिंग के लिए सिमकार्ड छतरी वालों से खरीदते थे। अब तक 100 से ज्यादा लोगो से इंवेस्टमेंट के नाम पर ठगी कर चुका है। सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर अपराध करने में उपयोग किये गये वाट्सएप नंबर एवं कॉलिंग मोबाईल नम्बर बैंक खाते के वास्तविक उपयोगकर्ता की जानकारी प्राप्त की गई एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर वास्तविक आरोपी की पहचान की गई एवं फरियादी के साथ धोखाधडी में उपयोग किये गये तकनीक की जानकारी के आधार पर गिरोह के सरगना सहित कमीशन पर बैंक खाता देने वाले खाता धारक सहित कुल 2 आरोपियों को वडनगर गुजरात गिरफ्तार कर लिया गया एवं अपराध में प्रयुक्त 4 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड व अन्य दस्तावेज जप्त किये गये है। सायबर काईम संबंधित धोखाधड़ी घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!