*विभाग संयोजक गुलशन पांडेय ने फीता काट कर किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन* आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जशपुर के इकाई पत्थलगांव द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय में किया गया है जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरगुजा विभाग के विभाग संयोजक गुलशन पांडेय ने फीता काट कर किया है जिसमें कुल 32 टीमों ने अपना प्रवेश कराया है गुलशन पांडेय ने कहा क्रिकेट जैसे खेल युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि टीम वर्क और अनुशासन सिखाने का भी उत्तम माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं मौके पर संजू बेहरा भूपेंद्र पांडेय अमन शर्मा युवराज शर्मा विशाल गोपाल चंदन सिंह आदित्य मिश्रा मोंटी साहू आशुतोष गुप्ता अनिकेत तिवारी युवराज साहू उपस्थित रहे
जिले में धान खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त सुविधाएं, अवैध धान पर सख्त कार्रवाई जारी सीमाओं एवं चेक पोस्ट पर 24 घंटे कड़ी निगरानी शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
1 week ago
“मुंशी जी की विरासत ने दिया नया इतिहास : इंडिपेंडेंट इंडिया अब राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल”
1 week ago
धान खरीदी को आसान बनाने की दिशा में राज्य सरकार का निर्णायक कदम: धान विक्रय प्रक्रिया हुई सरल, अब दिन-रात कभी भी मिलेगा तूहर टोकन सरकार किसानों के साथ: टोकन सिस्टम में समय की बंदिश खत्म किसानों के लिए बड़ी सहूलियत: तूहर टोकन ऐप अब 24 घंटे उपलब्ध किसानों की सुविधा सर्वोपरि, टोकन व्यवस्था को बनाया गया सहज
1 week ago
पीएम आवास के एक-एक हितग्राही तक पहुंच रही है टीम आज से आगामी एक सप्ताह पीएम आवास के लिए डेडीकेटेड, सभी अप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ एवं प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य समस्त स्वीकृत आवासों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने का है लक्ष्य
1 week ago
जिला पंचायत सूरजपुर में सामान्य सभा और सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सम्पन्न
1 week ago
रेडियोलॉजिस्ट के 01 पद हेतु निविदा आमंत्रित
1 week ago
पीएम आवास के एक-एक हितग्राही तक पहुंच रही है टीम आज से आगामी एक सप्ताह पीएम आवास के लिए डेडीकेटेड, सभी अप्रारम्भ आवासों को प्रारम्भ एवं प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करने का लक्ष्य -समस्त स्वीकृत आवासों को 31 जनवरी तक पूर्ण करने का है लक्ष्य
1 week ago
16 दिसंबर को होगा मतदाता सूचियों का प्रारूप का प्रारंभिक प्रकाशन और 15 जनवरी तक दावा-आपत्ति
1 week ago
धान खरीदी केंद्र भैयाथान में राजस्व विभाग की कार्रवाई, 157 बोरी अवैध धान व पिकअप वाहन जप्त
1 week ago
एसआईआर पर सख्त कलेक्टररू भारत निर्वाचन आयोग निर्देशों का अनुपालन कराने फील्ड पर निकले एसआईआर के एएसडी वेरिफिकेशन हेतु विश्रामपुर का किया भ्रमण