
पकड़ीदयाल प्रखंड के शेखापुरवा बाजार में हो रहे ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को खिल खिलाती हुई धूप में पंचायत स्तरीय इलेवन स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच मधुबन बनाम इटवा बीच खेला गया मधुबन टीम के कप्तान ब्रहमदेव कुमार ने टॉस जीतकर स्वयं क्षेत्र आरक्षण करने का निर्णय लिया और इटवा टीम को बेटिंग करने के लिए आममंत्रीत किया इटवा टीम ने निर्धारित 16 ओवर में ऑल आउट होकर 127 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में खेलने उतरी मधुबन टीम ने 9.4 ओवर में 128 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया मधुबन टीम के कप्तान ब्रहमदेव कुमार को जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह ने विजेता ट्रॉफी के साथ 11 हजार रुपए की राशि प्रदान की.
वहीं इटवा के कप्तान को डॉ एम,एम आलम उप विजेता ट्रॉफी के साथ 5 हजार रुपए की राशि दी फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ़ द मैच का सीरीज मधुबन टीम के कप्तान ब्रहमदेव कुमार को दिया गया मौके पर खिल खिलाती हुई धूप में सैकड़ो क्रिकेट प्रेमी शेखपुरवा ग्रीनपार्क स्टेडियम में मौजूद थे