
बास्तनार ब्लॉक मुख्यालय बड़े किलेपाल बालक आश्रम मैदान में आज मुख्यमंत्री निर्धन कन्या योजना के अंतर्गत 30 जोड़ों का विवाह कराया गया आज सुबह 10:00 बजे से गाजे बाजे के साथ किलेपाल हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करके बारात प्रस्थान कर बालक आश्रम के लिए पहुंचे जहाँ मंडप सजा था उसके बाद गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा पूरी विधि विधान से मंत्रोचारण के साथ शादी कराया गया।

सभी वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए जनप्रतिनिधि अधिकारी उपस्थित रहे सभी शादी जोड़ों को 35- 35 हजार रुपए विवाह प्रमाण पत्र दिया गया परियोजना अधिकारी उर्मिला खोबरागड़े व शांति वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित वर बधू शुभकामनाएं दी और कार्यकर्ताओं सहयोग के लिए धन्यवाद दिए कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने कन्या दान योजना का लाभ के बारे में बतायें।
जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती ठाकुर, जिला सदस्य मालती मांडवी, जनपद सदस्य रंगबाती कश्यप , जनपद सदस्य गुनीता बेंजाम भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कोहरामी , सरपंच झुनको कर्मा ,संतोष ठाकुर सुपरवाइजर अनिता देशमुख,दिव्या शर्मा बुधरी नाग कविता सभी महिला कार्यकर्ता व अन्य प्रतिनिधि ग्रामीणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुवा ।









