एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
वार्षिकोत्सव (झलक) 2025 के आयोजन में छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतिया
खंडवा।। गीतांजलि पब्लिक स्कूल , रामनगर में वार्षिकोत्सव (झलक) 2025 का आयोजन किया गया। इसमे कक्षा नर्सरी से 8 वी तक के विद्यार्थियों ने बहुत शानदार प्रस्तुतिया दी।समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों ने पैरेंट्स थीम अपनी माँ के साथ मे डांस की प्रस्तुति दी, कक्षा 1प्रथम के विद्यार्थियों ने (सेव एनिमल ) और भगवान राम की प्रथम वर्षगाँठ के अवसर भी शानदार प्रस्तुति दी। 5 वी के विद्यार्थियों ने मिशन चंद्रयान और 8 वी ने बहुत ही शानदार घुमर डांस की प्रस्तुति दी सभी प्रस्तुतियो को अभिभावकों ने बहुत एन्जॉय किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद मधु चौरसिया साथ ही ओमप्रकाश सैनी आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने टीचर्स का भी ट्रॉफी के साथ सम्मान किया गया। इस अवसर संचालक ऋषि सैनी ने सभी अभिभावकों का आभार प्रगट किया बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही टीचर स्टाफ के बेहतर कार्य की सराहना की ।