ताज़ा ख़बरें

*शिवधारा का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 11 जनवरी से*

*पूज्य सांई डा. संतोष कुमार अमरावती के सानिध्य में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प, फूलों की होली, महाआरती का होगा आयोजन*

*शिवधारा का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 11 जनवरी से*

*पूज्य सांई डा. संतोष कुमार अमरावती के सानिध्य में निःशुल्क मेडिकल चेकअप कैम्प, फूलों की होली, महाआरती का होगा आयोजन*

खंडवा। शिवधारा समिति खंडवा एवं अमरावती द्वारा संयुक्त रूप से सिंधी कालोनी स्थित सिंधी धर्मशाला बगीचा ग्राउंड में 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जयंती के शुभ अवसर पर शिवधारा का दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित होगा। महोत्सव के दौरान पूज्य सांई डा. संतोष कुमार अमरावती के सानिध्य में शिवधारा अमृत पाठ, सत्संग के साथ ही पूरे शरीर की मशीन द्वारा निःशुल्क चिकित्सकीय जांच मेडिकल कैम्प के अंतर्गत की जाएगी। यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं रवि गिदवानी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आगाज शनिवार 11 जनवरी को शाम 6 बजे शिवधारा अमृत पाठ आरंभ से होगा एवं इस दौरान सत्संग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। वही रविवार 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे संतो की दिव्य अमृतवाणी वर्षा, आरती एवं प्रात: 10 बजे से निःशुल्क मेडिकल कैम्प में पूरे शरीर की मशीन द्वारा चिकित्सकीय जांच का आयोजन होगा। इस दौरान सांई डाक्टर संतोष कुमार द्वारा उपस्थित व्यक्तियों को देशी दवाओं से इलाज की सलाह दी जाएगी। शाम 6 बजे से संगीतमय गीतों भजनों के मध्य संतों के प्रवचन, अमृतवाणी वर्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अमृत पाठ पर भोग साहेब, फूलों की होली, कार्यक्रम की समाप्ति पर महाआरती, पल्लव पश्चात प्रसादी का वितरण होगा। शिवधारा समिति परिवार खंडवा एवं अमरावती शिवधारा परिवार सदस्यों द्वारा धर्म प्रेमी जनता से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन का लाभ लेने की अपील की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!