अन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर में आठ घर जलकर राखः लोगो ने भागकर बचाई जान, 12 से ज्यादा परिवार बेघर

कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर गांव के इंदिरा नगर (हरिजन बस्ती) में शनिवार तड़के लगी अज्ञात आग ने तबाही मचा दी। भोर के करीब 4 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, तब अचानक आग भड़क उठी।

कुशीनगर जिले के लक्ष्मीपुर गांव के इंदिरा नगर (हरिजन बस्ती) में शनिवार तड़के लगी अज्ञात आग ने तबाही मचा दी। भोर के करीब 4 बजे जब लोग गहरी नींद में थे, तब अचानक आग भड़क उठी। लोग किसी तरह जान बचाकर घरों से बाहर भागे, लेकिन तब तक आग ने एक के बाद एक आठ घरों को खाक में बदल दिया। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की चपेट में आए घरों में रखा सारा सामान, कपड़े, बच्चों की किताबें, बकरियां और महिलाओं के जेवर तक जलकर राख हो गए। पीड़ित परिवारों ने बताया कि उनका चार से पांच लाख रुपए तक का नुकसान हुआ है। रमेश, राजेश, जोगिंदर, हीरा, देवीलाल, अर्जुन और रामानंद जैसे परिवारों का सब कुछ जल चुका है। आग की सूचना पर गांव के प्रधान विनोद, प्रशासनिक अधिकारी, और विधायक पडरौना मौके पर पहुंचे। राजस्व विभाग की टीम ने पीड़ितों को कंबल और राशन सामग्री दी। वहीं, विधायक ने पीड़ित परिवारों को आवास और अन्य मदद का आश्वासन दिया।चार लाख से ज्यादा का नुकसान, राहत का भरोसा कानूनगो और लेखपाल की प्रारंभिक जांच के अनुसार, आग से चार से पांच लाख रुपए का नुकसान हुआ है। प्रशासन ने अग्निपीड़ितों को जल्द से जल्द सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया है। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि राहत सामग्री के साथ जल्द स्थायी आवास की व्यवस्था की जाए। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आग की घटना की गहन जांच की मांग की है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!