Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

*पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा बैठक सम्पन्न*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 2 जनवरी 2025/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू एवं परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में पीएम आवास ग्रामीण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ब्लॉक के सीईओ एवं पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी ब्लॉक के पीएम आवास की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष के अंत तक सभी कार्य को पूरा करने की कोशिश करें। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को आवास प्रदान करना है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। योजना के लाभार्थियों का चयन सामाजिक- आर्थिक जाति जनगणना (एसईसीसी) के आधार पर किया जाता है। योजना के तहत, लाभार्थियों को अपने घरों का निर्माण करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं। अब तक लाखों लाभार्थियों को आवास प्रदान किए जा चुके हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!