*डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के अनुयायी का निकला सिंदेवाही तहसील कार्यालय पर भव्य मोर्चा*
*अमित शहा मुर्दाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाई गये*
सिदेवाही तहसील मे डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पूर्णकृती पुतले के सामने संविधान की प्रतिकृती की किसी समाजद्रोही ने अवमानना की, इसके निषेधार्थ निकाले गये मोर्चे मे शामिल सोमनाथ सूर्यवंशी को पोलीस ने गिरफ्तार कर पोलीस रिमांड मे बुरी तरह से पीठा जिसमे उसकी मृत्यू हो गई ऐसा आरोप लगाते हुए बुद्ध समाज बांधवांनी मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि अर्पण कर घटना का तीव्र निषेध किया. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शहा ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ दिये गये बयान के विरोध में बौद्ध समाज और आंबेडकरी अनुयायी की ओर से सिंदेवाही तहसील कार्यालय पर जनआक्रोश मोर्चा निकाला गया. जन आक्रोश मोर्चा डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर चौक से निकल कर तहसील कार्यालय पोहोचा.इस मोर्चे मे हजारो के संख्या मे आंबेडकर अनुयायी दिखाई दिये. इस दौरा न परभणी शहर की घटना और गृहमंत्री अमित शहा के खिलाफ नारे लगाये गये.
जिसके बाद एक प्रतिनिधी मंडल ने सिंदेवाही के तहसीलदार संदीप पानमंद के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपती को निवेदन भेज कर गृहमंत्री अमित शहा अपने बयान के लिए माफी मांगे पुलीस कस्टडी के मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी को मृत्यू के लिए जिम्मेदार पोलीस अधिकारी कारवाई करे आदी मांगो का निवेदन सौपा गया.