
ब्रेकिंग.. अरवली मेघराज
मेघराज तालुका के लिंबोदरा से कृष्णापुरा कंपा डामर सड़क में अनियमितता ओ का आरोप तालुका मे लाखों करोड़ों रुपऐ के डामर सड़क कार्यों में कोई
भ्रष्टाचार न हो यह सुनिश्चित करने के लिये सतर्कता जांच की मांग
जानकारी में सामने आया कि याचिकाकरता ने उपायुक्त से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन देकर आरोप लगाया था कि मेघराज के लिंबोदरा से कृष्णापुरा कंपा संजनपुराकंपा तक नई डामर सड़क कम समय में ही टूट गई
सड़क निर्माण के बाद सड़क किनारे कोई भी जाति बोर्ड नहीं लगाई जाने पर तालुका और जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को बार-बार उचित करने के बावजूद
कोई कार्यवाही नहीं की गई अंत में आवेदन ने
सी एम स्वागत पोटल पर शिकायत दर्ज कराई
ठेकेदार तुरंत मौके पर आया सड़क पर बने खड़े पर डामर छिटककर रिपोर्ट दी गई
अब भी इस सड़क पर गड्ढे नजर आ रहे हैं जिसकी जांच विजलेंस से कराने की मांग की गई
बेत..पटेल मयूरकुमार
स्थानिक
संवाददाता.. वी एन कुंपावत
अरवली मेघराज