पटना :- सुपर स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग मूवी ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने से पहले में पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. दरअसल, गांधी मैदान में अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई. भीड़ अपने स्टार को देखने के लिए बेकाबू हो गई. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज करना पड़ा.पुलिस के लाठी चार्ज से फैंस नाराज हो गए.
उसके बाद फैंस के हाथ में जो मिला पुलिस वालों पर फेंकना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि दोनों स्टार्स के सुरक्षा में लगी सिटी एसपी सेंट्रल स्विटी सेहरावत के ऊपर भी आक्रोशित लोगों ने चप्पल फेंक कर मारने की कोशिश की.
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और लड़कियां भी गांधी मैदान में मौजूद हैं.
बताया जाता है कि पुष्पा 2 के ट्रेलर लांच के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना पहुंच तो पटना एयरपोर्ट पर अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस की भीड़ जुट रही. अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और हाथ उठाकर सभी का अभिवादन किया. साथ ही उनके बीच पुष्पा का सिग्नेचर स्टाइल भी दिखाया. जिसे देखकर लोग और भी उत्साहित हो गए.