संदीप मस्की
बैतूल जिले की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी मां ताप्ती के उदगम स्थान मुल्ताई अब नव निर्मित जिला पांढुर्णा का हिस्सा कह लाया जाएगा विगत वर्षों से मुल्ताई वाशी मुल्ताई पांढुर्णा आमला सारणी दमुआ परासिया को मिला कर जिला बनाने की मांग कर रहे थे लेकिन अब उनकी मांगो को सिरे से नकारते हुए मुल्ताई का परिसीमन कर पांढुर्णा जिले में शामिल किया जाएगा जिससे बैतूल जिले के लोग भाजपा कांग्रेस के प्रतिनिधियों का विरोध कर दिया है दोनो दलों से पहले राज्य सरकार एवं अब केंद्र सरकार में मंत्री होने के बावजूद भी नेताओं द्वारा किए गए खोखले वादों के कारण जिले का एक मात्र पवित्र मां ताप्ती उदगम स्थल को जिले वाशियो से छीनने का काम किया है