एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खण्डवा-नगर के दुबे कॉलोनी स्थित मनोकामेश्वर शिव मंदिर में शिव महापुराण कथा का आयोजन चल रहा है कथा वाचक पंकज लाटा महाराज द्वारा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक वाचन कर रहे है इसी कड़ी में सोमवार की कथा में उन्होंने हनुमान जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अन्य धार्मिक प्रसंगों का भी अपनी कथा में वर्णन किया श्रोतागण बड़े ही आनंद के साथ भजनों पर झूमते हुए नजर आये इस संगीतमय कथा का समापन 13 तारीख को होगा।