CHHATTISGARH

आरईएस SDO राजेश गुप्ता का हुआ तबादला.. गजेंद्र सिंह राठौर संभालेंगे फिर से जवाबदारी.

छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के द्वारा देर रात थोक में तबादले किए गए। इस तबादला से कोरबा जिले में पदस्थ अधिकारी भी प्रभावित हुए हैं। कुल 86 अधिकारियों का तबादला किया गया है, इसमें कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा में पदस्थ आरईएस एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता भी स्थानांतरित किए गए हैं। उनके स्थान पर गजेंद्र सिंह राठौर की फिर से वापसी पोड़ी में हुई है। इसी तरह कोरबा में पदस्थ यामिनी देवांगन का भी तबादला कर दिया गया है।

 

पोड़ी में पदस्थ एसडीओ राजेश कुमार गुप्ता का तबादला होने से उनके लगभग 1 साल के कार्यकाल में लंबे समय से परेशान चल रहे जनप्रतिनिधियों से लेकर ठेकेदारों और सरपंच-सचिव ने राहत महसूस की है। इस कार्यकाल में वह काफी विवादित रहे और उनके कार्यशैली को लेकर शिकायतें जिला प्रशासन से होती रही। बेवजह फाइलों को लटकाने, बिलों को पास करने की एवज में हीला हवाला करने आदि कई तरह की शिकायतें रही हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ विकास कार्यों को लेकर दिक्कतें पेश आती रहीं बल्कि काम करने वाले भी प्रभावित होते रहे। गजेंद्र सिंह को फिर से पोड़ी पदस्थ किया गया है। वह पहले भी यहां पदस्थ रह चुके हैं, उनकी वापसी से निश्चित ही RES के थमे कार्यों को गति मिलेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!