अन्य खबरे

जीविका, बिहार जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति गया द्वारा उधम विकास हेतु प्रशिक्षण का आयोजन।

प्रेस विज्ञप्ति
जीविका, बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, गया
24 अक्टूबर 2024

उद्यम विकास हेतु प्रशिक्षण का आयोजन

बोधगया में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2024 तक व्यापार विकास सेवा प्रदाताओं (बीडीएसपी) के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो कल, 25 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा। यह प्रशिक्षण टेकारी और बेलागंज के 19 चयनित व्यापार विकास सेवा प्रदाताओं को दिया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सामुदायिक संगठनों से जुड़े परिवारों के उद्यमों का विस्तार करना है।

इस योजना के तहत, प्रखंड स्थित वन स्टॉप सुविधा केंद्र (ओएसएफ) पर विभिन्न उत्पादों, सेवाओं और व्यापार उद्यमों की स्थापना और विस्तार बीडीएसपी के माध्यम से किया जाएगा। यह परियोजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जीविका द्वारा संचालित की जा रही है।

गया जिले के छह प्रखंडों – बोधगया, मानपुर, खिजरसराय, गुरुआ, शेरघाटी, और डोभी में एनआरईटीपी (नेशनल रूरल इकोनॉमिक ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट) द्वारा समर्थित वन स्टॉप सुविधा केंद्रों के माध्यम से सामुदायिक संगठनों से जुड़े 952 उद्यमियों के व्यापार विकास में सहायता की गई है।

वन स्टॉप सुविधा केंद्रों के माध्यम से उद्यमियों की आवश्यकताओं के अनुसार सही बिजनेस प्लान तैयार करने, ऋण, उद्यम आधार, उद्यम निबंधन, जीएसटी आवेदन, एमएसएमई प्रशिक्षण और एफएसएसएआई लाइसेंस में भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, संकुल संघों में उद्यम विकास के लिए ऋण उपलब्ध कराने के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सहयोग किया जाएगा। साथ ही, समय पर ऋण की वापसी का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस अवसर पर, प्रबंधक संचार, दिनेश कुमार ने व्यापार विकास में संचार के महत्व और प्रभावी संवाद के विषय में जानकारी दी। प्रबंधक गैर-कृषि, विनय कुमार ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्य और उद्देश्यों सहित व्यापार विकास सेवा प्रदाताओं की जिम्मेदारियों, वन स्टॉप सुविधा केंद्र के कार्य और उद्यम विकास के विषय में विस्तार से बताया। युवा पेशेवर, मोनिका कुमारी द्वारा एक पीपीटी प्रस्तुति दी गई। इस प्रशिक्षण का संचालन अमित और काजल द्वारा किया गया।

यह प्रशिक्षण जिले में उद्यम विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

त्रिलोकी नाथ जिला संवाददाता गया बिहार

  • त्रिलोक न्यूज चैनल
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!