CHHATTISGARH

निःशुल्क कोचिंग संस्था सुपर 40 बागबाहरा में हुआ पालक शिक्षक बैठक का आयोजन।

निःशुल्क कोचिंग संस्था सुपर 40 बागबाहरा में हुआ पालक शिक्षक बैठक का आयोजन।

पिछले पांच वर्षों से विकासखंड बागबाहरा में संचालित सुपर 40 संस्था द्वारा नियमित ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षा द्वारा क्षेत्र के बच्चो को ब्लॉक के सेवाभावी शिक्षको द्वारा अध्यापन कार्य कराया जा रहा है।प्रतिदिन शाम को 7 बजे से एक घंटे की ऑनलाइन क्लास गूगल मीट प्लेटफार्म पर और रविवार को समय 10 बजे से 2 बजे तक ऑफलाइन कक्षा संचालित की जा रही है।दिनांक 20/10/24 दिन रविवार को छात्र छात्राओं के पालकों के साथ शिक्षा पर चर्चा,बच्चो की बुनियादी शिक्षण मजबूत करते हुए आने वाले भविष्य की प्रतियोगी परीक्षा के चैलेंज को किस तरह स्वीकारे,उस पर किस तरह काम किया जाए पर चर्चा_ परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें सभी पालकों ने संस्था के द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।स्वामी आत्मानंद विद्यालय बागबाहरा में संचालित इस निःशुल्क कोचिंग को स्कूल समिति के अध्यक्ष संजय मालवे जी ने सभी प्रकार के मदद के साथ बेहतर करने और संरक्षक की भूमिका निभाने की बात कही। इस अवसर पर संयोजक हीरासिंग नायक प्राचार्य कोमाखान ने सभी पालकों को प्रतिदिन स्कूल और घर में बच्चो की नियमित शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही। आने वाले समय में आगामी कार्य योजनाओं में शामिल सुपर 40 संस्था द्वारा कक्षा 10 के छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में मेरिट कैसे लाए के लिए कक्षा के बारे में पालकों को अवगत कराया गया।सभी पालकों ने ध्यानपूर्वक बाते सुनी और उसे अपने पाल्य के लिए लागू करने की बात कही।पालकों में प्रमुख रूप से युगल किशोर साहू,इंदल नायक,कुलदीप साहु,लोकनाथ रैदास,लखन साहू,हृदेश्वर पटेल मोगेश पिंटू चंद्राकर, रूपा पांडे,ममता त्रिपाठी,काशीनाथ नायक,हेमंत रात्रे, महेंद्र बंजारे नारायण यादव, हेतु राम साहू, अक्षय कुमार साहू,नन्द लाल नारंग आदि उपस्थित रहे।

छात्र छात्राओं का नवोदय और प्रयास विद्यालय के पैटर्न पर प्रथम टेस्ट परीक्षा का आयोजन भी किया गया।

संस्था के वरिष्ठ और सेवाभावी शिक्षकों में सह संयोजक जितेंद्र दीवान,परीक्षा प्रभारी जगदेव साहु,कोषाध्यक्ष अनिल चक्रधारी,सचिव केदारनाथ साहू,मीडिया प्रभारी धीरज तिवारी,रश्मि शर्मा,धनेश्वर साहू,योगेंद्र चंद्राकर,परस राम ठाकुर,सुभाष चंद्राकर,छोटू निषाद,अश्विनी दीवान,राजेंद्र कुमार साहू,रिंकल बग्गा,रहमान खान,विजय व्यवहार आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!