कोरबा। 07/07/2024 :- ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा के ग्राम पंचायत कुरूडीह के बैगा पारा मोहल्ला में पानी एवं बिजली की समस्या को देखते हुए मोहल्ले वासी भारी आक्रोश में है जिसकी शिकायत संबंधित कार्यालय में भी ग्रामीण द्वारा दे चुके हैं लेकिन आज तक इस मोहल्ले की बिजली पानी की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया समस्या से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया की ग्राम पंचायत कुरूडीह बैगा पारा मोहल्ला में बिजली की आपूर्ति करने के प्रति विद्युत विभाग उदासीन है, गांव में अधिकांश समय में बिजली गुल रहती है और बिजली बिल को हर महीने भेज दिया जाता है जिसकी शिकायत संबंधित कार्यालय में भी ग्रामीण द्वारा दे चुके हैं और जब कारण जानने हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया जाता है तो उनका फोन बंद आता है। समस्या को देखते ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों ने कहा समस्या का समाधान करने का आश्वासन संबंधित कार्यालय दिया गया है। ग्रामीणों ने आगे कहा की अगर 1-2 दिवस भीतर समस्या का समाधान नहीं होती तो वे जिला मुख्यालय में घेराव करने हेतु बाध्य होंगे।