अन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंधमतारी

एसीबी की टीम ने नायब तहसीलदार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

श्रवण साहू,धमतरी। धमतरी में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। टीम ने नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। नायब तहसीलदार एक ग्रामीण से जमीन कब्जा मामले में 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने तहसील कार्यालय में कार्रवाई कर नायब तहसीलदार को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त नायब तहसीलदार के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।

मिलीं जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ग्राम पोटियाडीह निवासी दिलीप पुरी गोस्वामी ने जमीन कब्जा मामले को लेकर रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी कार्यालय में किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीबी की टीम ने पांच जुलाई को विशेष रणनीति के तहत धमतरी पहुंचकर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि संबंधित जमीन 85 डिसमिल है। जिस पर कब्जा को लेकर विवाद चल रहा था।

धमतरी राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के कारनामा को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को देर शाम तहसील दफ्तर में कार्रवाई की। तहसील दफ्तर परिसर के कमरा नंबर 14 में पदस्थ नायब तहसीलदार खीरसागर बघेल को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथ 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपित अधिकारी को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!