सेठ मुरलीधर मानसिंहका गर्ल्स स्कूल में बुधवार से पौधे लगाने की शुरुआत की गई। यहां भी सघन वन लगाने के लिए नजदीक में क्यारियां खुदवाई गई, जहां कम दूरी पर बड़े और छायादार वृक्षों को रोपा जाएगा। प्राचार्या आशा लढ़ा के नेतृत्व में स्कूल स्टाफ निधि यादव, सावल कुमार ओझा और दिनेश जाट सहित छात्राओं ने हर दिन पौधे लगाने की शुरुआत की। इसके लिए स्कूल में ही कृषि विज्ञान की छात्राओं द्वारा पौधों नर्सरी तैयारी की जा रही है। स्कूल में ही तैयार किए जा रहे पौधे यहीं लगाकर वृक्षारोपण के टारगेट को पूरा किया जाएगा।
पृथ्वी का तापमान निरन्तर बढ़ रहा है। जो इस भयंकर गर्मी का कारण है। रोकने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाई है |
इसके लिए भामाशाहों के सहयोग से बड़े छायादार वृक्ष, जैविक खाद और मिट्टी की व्यवस्था करवाई गई है।
2,524 1 minute read