Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर में पांच दिन से नहीं आए नल‌

बेतुल जिले के शाहपुर नगर परिषद में पानी के लिए मची हाहाकार यह पांच दिनों से नल नहीं आया ओर ना ही कोई वेकल्पिक व्यवस्था नगर पालिका ने कि भाजपा शासित नगर पालिका में पांच दिन से नल नहीं आना समझ से परे है यह के जनप्रतिनिधि ‌का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है अगर कहीं नल नहीं आता हे तो नगर पालिका टेंकर से पानी दिलाती हे मगर यह टेंकर से अगर पानी आता है तो चुनिंदा नेताओं के घर जो रसुखदार है आम जनता  का हाल बेहाल हे शाहपुर नगर परिषद के ठाकुर मोहल्ला दुर्गा चोक माता मंदिर बडचोक सहित  पुरे छेत्र में पानी कि किल्लत जारी है बताया जाता हे जहा से पानी सप्लाई होता हे वह मोटर जल गयी है अगर मोटर जल गयी तो नपा को वेकल्पिक व्यवस्था करना था पर नहीं कि यह कि विधायक गंगा बाई ऊईके शोषल मिडिया पर खुब एक्टिव रहती है मगर उनको भी शाहपुर मैं पानी कि किल्लत नहीं दिखती है जब‌कि  इस बार शाहपुर कि जनता ने उन्हें एक तरफा आशीर्वाद दिया था नगर परिषद अध्यक्ष शाहपुर का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं पहले यह एक दिन के अंतराल से नल आता था उसके बाद दो दिन फिर तीन दिन के ओर अब तो पांच दिन से नल नहीं आए ओर जनप्रतिनिधि को ख़बर तक नहीं जिला कलेक्टर बेतुल माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन करते हे कि शाहपुर में जो जल कि समस्या पांच दिन से बनी हे उसका समाधान कराए ताकि लोगो को पानी समय पर मिले शाहपुर आदिवाशी बहुल छेत्र हे यह कि जनता भोली भाली है इस कारण उनकी समास्या का समाधान नहीं हो रहा यह समस्या गर्हमी  में हर साल बनी होती हे मगर अब तो बारीश  लग गयी  यह पानी कि समस्या पर जनप्रतिनिधियो का कोई ध्यान नहीं ओर रहेगा भी केसे क्योंकि उनको तो भरपूर पानी मिल रहा है ओर उनके घर टेकर  से पानी पहुंचा दिया जाता हे यह के पत्रकार भी जनता के हक कि आवाज कभी नहीं उठाते उन्हें प्रशासन से कुछ ना कुछ सुविधा फ्रि जो मिल रही है यह अभैध काम भी  चरम पर है जैसै रेत जुआ सट्टा शराब इस ओर भी शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हे मोती ढाना के आगे यह बहूत बड़ा डेम भी बनाया गया है मगर वो भी शोपीस हे पांच दिन हो गये पानी कि मोटर जले आज तक मोटर नहीं सुधरी यह के लोग जलकर भी समय पर भरते हें उसके बाद भी उनको पांच पांच दिन पानी नहीं मिलता यह के विधायक आए दिन भोपाल जाते हे मुख्यमंत्री जी से भी मिलती हे पर  जनता कि समस्या को लेकर कोई बात विधानसभा में नहीं रखती

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!