अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम2015 दयुतिय अपील के तहत जिला पदाधिकारी गया द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कुल्ट38 मामलों की सुनवाई की गई।

गया, 02 जुलाई, 2023, *लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 द्वितीय अपील के तहत ज़िला पदाधिकारी, गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 38 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
कश्यप कुमार नीरज, ग्राम-जमुआरा, टेकरी अंतर्गत अतिक्रमण मुक्त कराने के संबंध में वाद दायर किया गया था सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, टिकरी को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से पुलिस बल की मांग करते हुए 20 दिन के अंदर अतिक्रमण बाद में नियम अनुसार अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
अमित करण, ग्राम- बजौरा प्रखंड डोभी के द्वारा जमाबंदी डेटिलीइजेशन से संबंधित वाद दायर किया गया था । सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, डोभी को निर्देश दिया गया की अपर समाहर्ता, गया को प्रतिवेदन बनाकर के जांच कराने हेतु प्रतिवेदित करने हेतु निदेशित किया गया।
मोहम्मद इबरार, मौजा- शादीपुर में अतिक्रमण समाप्त करने के संबंध में वाद दायर किया गया था। सुनवाई के क्रम में अंचल अधिकारी, नगर को निर्देश दिया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी से पुलिस बल की मांग करते हुए 15 दोनों का अंदर अतिक्रमण बाद में नियमानुसार कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!