Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित गोष्ठी में पौधरोपण का दिलाया संकल्प.                         

पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित गोष्ठी में पौधरोपण का दिलाया संकल्प.

तिना स्थित पीजी कालेज में पर्यावरण संगोष्ठी के दौरान मौजूद अतिथिगण व शिक्षकगण

लालगंज, प्रतापगढ़। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। ओम बूढे़श्वरनाथ आरएसबीएस पीजी कालेज तिना चितरी में आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारी धरती की अमूल्य धरोहर है। इनका संरक्षण न होने पर आने वाले समय में जीवन जीना मुश्किल हो जाएगा। उन्होनें लोगों से कम से कम एक पौधा रोपित करने को लेकर संकल्प दिलाया। डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने भी पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार उपाध्याय ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण की अपील की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष रणधीर सिंह, कार्यक्रमाधिकारी जीतेन्द्र यादव, डॉ. हरिश्चंद्र ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिसर में छायादार व फलदार पौधो का रोपण किया गया। इस मौके पर चंदन प्रतापगढ़ी, डॉ. आरडी यादव, डॉ. संदीप त्रिपाठी, रामकृष्ण मिश्र, सुरेश शर्मा, शिखा सिंह, सरोज यादव, शुभम पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!