रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज विदिशा
*पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा स्थल पर महिला चोर गिरोह सक्रिय*
विदिशा की गिरधर कालोनी में 30 जून से 6 जुलाई तक पण्डित प्रदीप मिश्रा सीहोर के मुखारबिंद से शिव महापुराण कथा का आज पहला दिन है अत: हजारों की संख्या में श्रृद्धालु कथा सुनने पहुंचे लेकिन इसी बीच अत्यधिक भीड़ का फायदा उठाते हुये महिला चोर गिरोह भी महिलाओं के मंगलसूत्र पर्स मोबाइल साफ करते हुये सक्रिय हो गये मात्र आधा घंटे में चार महिलाओं के साथ वारदात हुई।
पुलिस चौकी पर फरियाद करने पहुंची पीड़ित महिलाओं को सिविल लाइन थाना टी आई ने तुरंत महिला सिपाही के साथ चोर महिला गिरोह की पहचान हेतु साथ भेजा।
किंतु कुछ सफलता नहीं मिली फिर भी पुलिस अपने स्तर पर पता लगाने में तत्पर है ।