गोपालगंज।।जिला पदाधिकारी मो० मकसूद आलम द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ अभिषेक कुमार चंदन,जिला सहकारिता पदाधिकारी अनुपम सिंह,जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम,गोपालगंज कुमार कुन्दन एवं जिला आपुर्ति पदाधिकारी कैसर जमाल की उपस्थिती में आज दिनांक 27 जून 2024 समाहरणालय सभा कक्ष में धान अधिप्राप्ति संबंधित समीक्षा बैठक सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों ,सभी पैक्स समीतियों के अध्यक्ष एवं संबंधित मीलर के साथ की गयी।
*संबंधित बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न पैक्स की धान अधिप्राप्ति अभी तक लंम्बित रहने पर कड़ी फटकार लगाते हुए अभी तक लंम्बित रहने के कारणो की प्रत्येक संबंधित से क्रमवार पृच्छा की गई।*
संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के कारण सभी संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का जून माह का वेतन रोकने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।
साथ ही संबंधित पैक्स एवं शारदा राईस मिलर को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया गया कि 5 जुलाई तक सभी शेष लाट की धान अधिप्राप्ति गाइडलाइन अनुसार जीपीएस लगी गाड़ी से राज्य खाद्य निगम गोपालगंज में पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ को निर्देश दिया गया कि उनके प्रमंडल अंतर्गत सभी बकाया धान अधिप्राप्ति के संबंधित मिलर और पैक्स प्रबंधको की प्रतिदिन की अधिप्राप्ति संबंधी समीक्षा करते हुए आवश्यकता अनुसार उचित कार्रवाई करें।
*जिला पदाधिकारी द्वारा निष्क्रियता बरतने वाले उन सभी पैक्स एवं मिलर के ऊपर एफआईआर दर्ज करने का भी निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया।*
अनुमंडल पदाधिकारी ,हथुआ द्वारा सभी संबंधित को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक दिन की अधिप्राप्ति संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
2,512 1 minute read