रीवा एक जुलाई 2024 से पुराने आपराधिक कानूनों की जगह पूरे देश में अब तीन नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं150 साल पुरानी दण्ड आधारित न्याय प्रणाली के लिए पुराने आपराधिक कानूनों की जगह अब तीन नए आपराधिक कानून लागू होने जा रहे हैं।आईपीसी और सीआरपीसी की होगी छुट्टीः 1 जुलाई से लागू होंगे तीन स्वदेशी कानून, फिर नए कानून के मुताबिक होगी कार्रवाईनए कानून में क्या-क्या प्रावधान सीआरपीसी में जहां कुल 484 धाराएं थीं वहीं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता में 531 धाराएं हैं। कुल 177 ऐसे प्रावधान हैं जिसमें संशोधन हुआ है। 9 नई धाराएं व कुल 39 उपधाराएं जोड़ी गई हैं। और 14 धाराओं को निरस्त कर दिया गया है।
2,517 Less than a minute