बगडोना में लोगों ने हाइवे रोड तक अतिक्रमण कर लिया हे फारेस्ट बेकोली कि जगह पर भिगोना बर्क शाप के सामने से हवाई पट्टी से लेकर बगडोना कालेज गेट तक अतिक्रमण कर दुकान बना ली गयी इसमें भाजपा के एक नेता ने भी अतिक्रमण कर चार दुकान बना ली है वहीं भाजपा सरकार बनते ही पुरे मध्यप्रदेश में अतिक्रमण का बुलडोजर चला सिवाय भिगोना को छोड़कर क्योंकि यह ज्यादातर अतिक्रमण भाजपा के नेताओं ने कर रखे हे अब इनके मकान दुकान पर भला कोन बुलडोजर चलवाएगा वहीं बेतुल में भी कोर्ट के पीछे बस स्टैंड कि में रोड पेट्रोल पंप से लेकर बस स्टैंड तक बनाई सारी दुकानों को तोड दिया गया एक तरफ अतिक्रमण पर बुलडोजर चला रहे दुसरी ओर बगडोना में खुब अतिक्रमण हो रहा मगर किसी नेता विधायक सांसद का ध्यान इस और नहीं है क्यों क्योंकि बगडोना पर अतिक्रमण का बुलडोजर नहीं चला समझ से परे हे मुख्यमंत्री खुद कह रहे अभैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा तो फिर बगडोना उसेमें भी अतिक्रमण कर बनाए सभी दुकानें को क्यों नहीं तोड़ा जा रहा केसे जनता भी जान गयी भिगोना में एक दो भाजपा नेता ने अतिक्रमण जमकर किया उन नेताओं ने अपने आकाओं को बोल दिया अतिक्रमण नहीं भिगोना में नहीं आना चाहिए देखते हे अखीर कब तक बगडोना में अतिक्रमणका का बुलडोजर चलता हे देखना हे कलेक्टर महोदय का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं होना समझ से परे हे दुजा व्यवहार कर जन बगडोना आज भी अछुता हहै
2,520 1 minute read