Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उप निरीक्षकों के वर्तमान प्रभार में आंशिक संशोधन

आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उप निरीक्षकों के वर्तमान प्रभार में आंशिक संशोधन
महासमुंद 17 जून 2024/ जिले में आबकारी राजस्व की सुरक्षा, उपलंभन कार्य, आबकारी अपराधों के नियंत्रण एवं प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से सहायक जिला आबकारी अधिकारियों एवं आबकारी उप निरीक्षकों के वर्तमान प्रभार में आंशिक संशोधन करते हुए आबकारी वृत्तों, मदिरा दुकानों एवं आबकारी जांच चौकिया से संबंधित प्रभार के कार्य संपादन हेतु आगामी आदेश पर्यंत तक अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। जिसमें श्री शिव शंकर नेताम आबकारी उप निरीक्षक को मद्य भांडागार महासमुंद, श्री दरस राम सोनी आबकारी उप निरीक्षक को वृत्त सरायपाली, आबकारी जांच चौकी खम्हारपाली तथा श्री हृदय कुमार तिरपुड़े आबकारी उप निरीक्षक को वृत्त महासमुंद आंतरिक का प्रभार सौंपा गया है।
महासमुंद जिले में समस्त वृत्त प्रभारी अधिकारी अपने वृत प्रभाव क्षेत्र के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड रायपुर द्वारा संचालित मदिरा दुकानों के प्रभारी अधिकारी रहेंगे तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंप गए कार्यों का संपादन करेंगे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!