कौशिक नाग-कोलकाता डोमजुर : स्कूल छात्रा पर धारदार हथियार से हमला
डोमजुर थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप कुछ युवकों पर लगा है. डोमजुर थाना अंतर्गत लक्ष्मणपुर निवासी 10वीं कक्षा की छात्रा पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप कुछ युवकों पर लगा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल छात्रा डोमजुर बीडीओ ऑफिस के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने आयी थी. वह युवक वहां कई अन्य
युवकों के साथ खड़ा था. उन्होंने छात्रा को जबरदस्ती कहीं ले जाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने उन्हें रोका और जब वह उनकी बात नहीं मानी तो युवकों के झुंड ने उस पर धारदार हथियार से वार करने की कोशिश की. लड़की किसी तरह से हमलावरों से बचकर भागी और वहां से गुजर रहे एक टोटो में सवार हो गयी. घायल छात्रा कुछ दूर जाने के बाद बेहोश हो गयी. टोटो चालक व अन्य यात्रियों ने उसे
डोमजुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की सूचना छात्रा के परिजनों की दी गयी. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह घटना किसने या किसकी वजह से की गयी है. डोमजुर थाने की पुलिस घायल छात्रा से बातचीत कर हमलावरों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. एक दिन पहले डोमजुर इलाके में ज्वैलरी की एक दुकान में दिनदहाड़े डकैती. फिर छात्रा पर धारदार हथियार से हमला सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है.