Uncategorized

उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के कंधों पर भी चमके 3 स्टार बने निरिक्षक । एस एस पी ने कंधों पर स्टार लगाकर दी बधाई।

जिला संवाददाता निर्मल बदायूँ

उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह के कंधों पर भी चमके 3 स्टार बने निरिक्षक । एस एस पी ने कंधों पर स्टार लगाकर दी बधाई।

बदायूं (बन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज) बताते चलें आज दिनॉक 12-06-2024 को आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नरेन्द्र सिंह, उ0निरी0 से निरीक्षक के पद पर व संतोष सिंह, मुख्य आरक्षी से उ0निरी0 के पद पर प्रोन्नत होने पर कंधो पर स्टार लगाकर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशा की गयी कि प्रोन्नति प्राप्त करने पर पूर्ण मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वाहन/जनता की सेवा कर @Uppolice की अच्छी छवि बनाये रखेंगे। आपको बता दें उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह इस समय बदायूं के थाना मूसाझाग में कार्यरत हैं वह इससे पहले विगत दिनों सहसवान कोतवाली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और वह एक अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे हैं उनकी कार्यशैली और अच्छे व्यवहार की लोग आज भी चर्चा करते हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!