Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंलखीमपुर खीरी

फूलबेहड़ क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी कमलेश चौहान पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे शारदा नदी के तटबंध

फूलबेहड़ क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी कमलेश चौहान पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे शारदा नदी के तटबंध में बैठे मगरमच्छ ने हमला कर दिया। कमलेश बाल्टी में पानी भर रहा था, तभी मगरमच्छ ने हमला कर उसे दबोच लिया। ग्रामीणों ने कमलेश को छुड़ाया।
Crocodile attacks farmer on the banks of Sharda river in Lakhimpur kheri
घायल किसान –

विस्तार

   वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
           जिला प्रमुख
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र में मिलपुरवा के शारदा नदी के तटबंध किनारे मगरमच्छ के हमले से एक युवक घायल हो गया। जख्मी हालत में परिजन ने उसे सीएचसी फूलबेहड़ में भर्ती कराया है।

फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी 38 वर्षीय कमलेश चौहान सोमवार सुबह को सुबह बजे तटबंध किनारे गन्ने की फसल की सिचाई करने गया था। इंजन फिट करने के बाद वह तटबंध किनारे पानी लेने पहुंच गया।

इस बीच मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ युवक को जबड़े में दबोच कर गहरे पानी में खींचने की कोशिश कर ही रहा था कि चीख पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के चंगुल से युवक को छुड़ाया।

हमले में युवक के दोनों पैर व हाथ जख्मी हो गए। युवक को इलाज के लिए परिजनों ने सीएचसी फूलबेहड़ में भर्ती कराया। डिप्टी रेंजर संजय आजाद ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। रेस्क्यू कर मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!