
फूलबेहड़ क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी कमलेश चौहान पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे शारदा नदी के तटबंध में बैठे मगरमच्छ ने हमला कर दिया। कमलेश बाल्टी में पानी भर रहा था, तभी मगरमच्छ ने हमला कर उसे दबोच लिया। ग्रामीणों ने कमलेश को छुड़ाया।

विस्तार
लखीमपुर खीरी जिले के फूलबेहड़ क्षेत्र में मिलपुरवा के शारदा नदी के तटबंध किनारे मगरमच्छ के हमले से एक युवक घायल हो गया। जख्मी हालत में परिजन ने उसे सीएचसी फूलबेहड़ में भर्ती कराया है।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी 38 वर्षीय कमलेश चौहान सोमवार सुबह को सुबह बजे तटबंध किनारे गन्ने की फसल की सिचाई करने गया था। इंजन फिट करने के बाद वह तटबंध किनारे पानी लेने पहुंच गया।
इस बीच मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। मगरमच्छ युवक को जबड़े में दबोच कर गहरे पानी में खींचने की कोशिश कर ही रहा था कि चीख पुकार सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए। ग्रामीणों ने मगरमच्छ के चंगुल से युवक को छुड़ाया।
हमले में युवक के दोनों पैर व हाथ जख्मी हो गए। युवक को इलाज के लिए परिजनों ने सीएचसी फूलबेहड़ में भर्ती कराया। डिप्टी रेंजर संजय आजाद ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। रेस्क्यू कर मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा।