*फर्जी आईडी से एक्टीवेटेड सिम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी कर चालू खाता खुलवाकर गेमिंग बैटिंग कर करोडों का फ्रॉड करने वाले 3 अभियुक्तों को थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने किया गिरफ्तार*———–थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने एक दोखा दड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है इस गैंग में अभी तक कुल तीन व्यक्ति गिरफ्तार हुए है इनका मॉडल ऑफरेंडिंग कुछ इस प्रकार था यह भोले भाले लोगो को छल करके और उनको कई बार कुछ रूपियों का लाभ देकर उनके नाम से करेंट अकाउंट के बैंक खाते खुल वा ते थे जिसमे में बड़े अमाउंट्स का ट्रांजेक्शन किया जा सके और इन खातों का कन्ट्रोल फर्जी सिम के माध्यम से अपने हाथो में लेकर तमाम ऑनलाइन जो गेमिंग ऐप्स होती है उनके माध्यम से इन खातों में बहुत बड़ी धन राशि का संचालक करते थे उसका ट्रांजेकशन करते थे और अवेध रूप से सट्टे वाजी और गेमिंग ऐप चलते थे प्राथमिक जांच में और कार्यवाही में कुल तीन व्यक्ति
11 फर्जी सिम कार्ड, 2 चेक बुक, 9 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल सहित ₹24,500/- बरामद गिरफ्तार हुए है जिसमे की पहले का नाम रिशब और दूसरे का नाम मोनू एवं तीसरे का नाम रितिक है और रिशब जो की यह मराभियुक्त है यह पहले भी थाना जैतपुर से ताजगंज से दोखा धडी धाराओं में जेल जा चुका है बाकी अन्य दो अभियुक्त थे जो इनके साथ मिलके अकाउंट खुलवाते उनको गेमिंग ऐप्स के माध्यम से उनको कनेक्ट करवा ते थे थाना ट्रांस यमुना ने तीनो अभियुक्तों को मान्य नियायल्य के समक्ष प्रस्तुत करके अवेश्यक विवेचना कार्यवाही की जाएगी?
*व्यवसायिक प्रतिष्ठानों चाय स्टॉल मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना घरेलु एलपीजी गैस सिलेंडर का हो रहा धड़ड़ले से दुरूपयोग*
2 hours ago
जिले के समस्त थानों क्षेत्रों में नशा-मुक्ति जन-जागृति अभियान के अंतर्गत विशेष अभियान “नशे से दूरी है जरुरी” के संबंध मे जानकारी प्रदान कर शपथ दिलाई गई
2 hours ago
बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाकर किया दस्तक अभियान का शुभारंभ
2 hours ago
बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग दी गई
2 hours ago
जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं और किया निराकरण
3 hours ago
जनसुनवाई में अनुपस्थित 3 अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी
3 hours ago
पिछले 24 घंटों में किसी भी केंद्र पर वर्षा दर्ज नहीं हुई
3 hours ago
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 25 जुलाई को
3 hours ago
किल्लोद पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
3 hours ago
जिले मे अवैध शराब बिक्री करने वाले 02 आरोपियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही