
*किस्मत आजमा रहे भाजपा सपा व बसपा के प्रत्याशियों का भाग्य हुआ ईबीएम में कैद,4 जून को किसकी चमकती है किस्मत*
*मुख्य चेहरा सभासद से विधायक से पांच बार सांसद तक से केंद्रीय राज्य मंत्री,नही बड़ा पाए मतदान प्रतिशत,पिछली बार से हुआ कम मतदान उनके बूथ पर*
*कोंच(जालौन)- लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे भाजपा सपा बसपा के प्रत्याशियों के भाग्य ईबीएम में कैद हो चुका है जिसका फैसला 4 मई को होने बाली मतगणना के दौरान होगा इन प्रत्याशियों में भाजपा प्रत्याशी जाना माना चेहरा है इसी नगर के निबासी नगर पालिका सभासद से विधायक बने पांच बार लोकसभा सांसद बनने और केंद्रीय राज्यमंत्री के पद पर पहुँचने के बाद इस बार फिर जनता के बीच समर्थन मांगने के लिए चुनाव लड़ने के लिए उतरे है लेकिन उनके ही बूथ पर मतदान का प्रतिशत वह नही बड़ा सके।
नगर के मालवीय नगर मोहल्ले के निबासी भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह वर्मा छठवी बार लोकसभा का चुनाव भाजपा के निशान पर लड़ रहे है 20 तारीख को हुए मतदान में उनके भाग का फैसला जनता ने कर दिया उनके मोहल्ले में के प्राथमिक विद्यालय बालक मालवीय के मतदेय स्थल 494 में उन्होंने वोट डाला उनका यह मतदेय स्थल बहुत पुराना है वह इस मतदेय स्थल पर कई बार वोट डालते रहे हैं घर से महज 300 मीटर की दूरी पर बने इस मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 495 पर इस बार 61.8 % मतदान हुआ है जबकि वर्ष 2029 के लोकसभा चुनाव में यहां 63.41% मतदान दर्ज किया गया था तब यहाँ पर 1230 मतदाता थे इस बार 37 नए मतदाता बढ़ाये गये जिसके बाद मतदाताओं की संख्या 1267 पहुच गयी जिनमें 783 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 383 महिला और 402 पुरुषों ने अपने मत का प्रयोग किया इसी मतदान केंद्र मतदेय स्थल 496 की भी स्थिति ऐसी ही है यहां पर कुल मतदाता 1204 थे जिनमें 650 मतदाता ने वोट डालकर मतदान प्रतिशत 53.99% पहुँचा दिया इसी मतदान केंद्र के मतदेय स्थल 494 पर भी मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से कम ही रहा यहां पर 54.35%रहा 1126 मतदाताओ में से 612 मतदाताओ ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान प्रतिशत घटने पर भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी भाजपा नेता मनीष नगरिया कहते है कि कोई अधिक अन्तर नही पड़ा है जो भी अंतर आया है उसका कारण मतदाताओं का बाहर होना है इस मोहल्ला मालवीय नगर के सभासद प्रतिनिधि गौरव तिवारी कहते है कि उनके इलाके के करीब 200 दलित मतदाता नगर से बाहर दूसरे प्रदेशों में है इसके अलावा कुछ मतदाता सूचियों में भी गड़बड़ी है क़ई मतदाताओ के नाम दूसरे मतदान केंद्रों पर जोड़ दिए गए है उन्होंने बताया कि गड़बड़ी इतनी अधिक हुई कि पति पत्नी के नाम भी अलग अलग मतदान केंद्र पर जोड़ दिए गए उन्होंने अपने मोहल्ले के सौरभ रायकवार का उदाहरण देते हुए बताया कि उनका नाम महंत नगर स्थित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में दर्ज है और पत्नी और भाई कमलेश का नाम उनके बूथ 494 पर जोड़ा गया है जबकि तीनो ही लोग एक घर में रह रहे है इसके अलावा मतदान पर्चियां भी सभी मतदाताओ पर नही पहुच संकी है तेज धूप और गर्मी ने भी मतदान को प्रभावित किया है*
रिपोर्ट=हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943