
आटो और लोडर की भिडंत में आधा दर्जन से अधिक गंभीर
सुमेरपुर हमीरपुर। नेशनल हाईवे में शनिवार को सुबह 11:00 बजे पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ़्तार आटो एवं लोडर की आमने-सामने हुई टक्कर में आटो सवार चालक सहित 7 लोग घायल हो गए। एक युवक को गंभीर चोट लगने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाकी अन्य लोग बगैर इलाज कराए मौके से चले गये।
शनिवार को करीब 11:00 बजे एक आटो बस स्टाप से सवारियां बैठाकर हमीरपुर की तरफ जा रहा था। कस्बे के पेट्रोल पंप के सामने नवीन गल्ला मंडी की तरफ से आ रहे लोडर से आमने सामने टक्कर हो जाने से आटो में सवार सात लोग घायल हो गए। इनमें कुंडौरा निवासी अमित कुमार 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। इसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर इसको सदर अस्पताल रेफर किया गया। अन्य लोग मामूली चोटें होने के कारण मौके से बगैर उपचार कराएं चले गए।