5 वर्षीय अनाथ बालक भोला को मिला नया परिचय
झारसुगुड़ा के ब्रजराजनगर के पोशय संतान केंद्र केंद्र मर्सी मेमोरियल चिल्ड्रन होम का एक बच्चा भोला जो पिछले कुछ समय से बेलपहाड़ स्थित ठक्कर बापा अनाथ आश्रम में पल रहा था जिसको रविवार को एक नया परिचय मिल गया है जगतसिंहपुर के दंपति आकुली महापात्र ने उसे पूर्ण नियमों के तहत गोद ले लिया है इस बाबत आयोजित एक विशेष समारोह में झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवने के हाथों से महापात्र दंपति ने उक्त बालक को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की आकुली महापात्र ने बताया कि अब से भोला उनका पुत्र हो गया है वह उनका नाम अब आदित्य कुमार महापात्र हो गया है इस अवसर पर ब्रजराजनगर पोषय संतान केंद्र के अध्यक्ष डॉ विजय पटनायक आश्रम के निराकार किसान जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी गोपालक्ष्मी होता डीसीपी सुनंद महाराणा संस्था की प्रबंधक रंजीतlशांति व प्रवीण बlग आदि उपस्थित थे।