मतदान दलों के लौटने से पहले मानदेय का भुगतान
मतदान दलों के लौट के पहले ही 1485 मतदान कर्मियों के खाते में पहुंचे 17 लाख रुपये
मतदान समाप्ति के पहले मानदेय मिलने की अधिकारी कर्मचारियों ने सराहना करते हुए धन्यवाद दिया
सीहोर,13 मई,2024
चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले की आष्टा विधानसभा में 1485 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही कर दिया गया। मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 17 लख रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई।