*सिद्धपीठ रक्तदन्तिका मंदिर में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन संपन्न*
उरई(जालौन)। अखिल भारतीय साहित्य परिषद, भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन सिद्ध पीठ रक्तदन्तिका मंदिर ग्राम सैदनगर-कोटरा के महंत जी मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। मतदाता जागरूकता संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने मां रक्तदंतिका देवी जी की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् संगोष्ठी का शुभारंभ किया गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला प्रभारी अश्विनी मिश्र ने संचालन करते हुए मतदाता जागरूकता गोष्ठी की रूपरेखा प्रस्तुत की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि,बरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने कहा कि लोगों के अंदर जागरूकता बढ़ी है, भारत के लोगों का कामन सेंस जितना प्रबल है उतना किसी देश का नहीं है। मतदाता जागरूक हैं तभी तो वह नोटा की बटन नहीं दबाता, क्यों कि वह लोकतंत्र को नकारना नहीं चाहता है। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील की। अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री डॉ महेश पाण्डेय बजरंग ने देश की स्वतंत्रता आंदोलन कीदमनकारी घटनाओं को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे अनगिनत पूर्वजों के बलिदान के बाद हम आज स्वतंत्र हैं।अपना संविधान है, अपनी सरकार चुनने के लिए चुनाव आया।हम सभी का दायित्व है कि स्वच्छ, सशक्त सरकार बनाने के लिए मतदान करने,20 मई को अवश्य जाएं। विशिष्ट अतिथि इं अनूप मिश्रा सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उरई ने कहा कि मतदान बढ़ रहा लेकिन इसके सही आकलन के लिए मतदाता सूची को आधार कार्ड से जुड़ना बहुत आवश्यक है । उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से परिवार सहित मतदान की अपील की। समाज सेवी भीम सिंह यादव ने भी सपरिवार मतदान के लिए कहा। गोष्ठी संयोजक लालता प्रसाद यादव ने जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति उदासीन भाव भी कम मतदान का एक कारण है। उन्होंने कहा कि 20 मई को हम सभी लोग मतदान करने जायेंगे। भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राम आसरे त्रिवेदी, पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी , गोपाल विश्नोई, राकेश तिवारी, पत्रकार ने भी गोष्ठी को संबोधित करते हुए सर्वाधिक मतदान करने हेतु अनुरोध किया। भारतीय पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुन्ना लाल चौरसिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये 20 मई को मतदान अधिक से अधिक करने की अपील करते हुये आभार व्यक्त किया। गोष्ठी का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार एवं वरिष्ठ लिपिक जिला जजीअश्विनी मिश्र द्वारा किया गया।अंत में महंत श्री भगवान दास फलाहारी जी के शुभार्शीबाद के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।
इस अवसर पर सर्व श्री भीम यादव समाज सेवी,ओ.पी.तिवारी, गोपाल विश्नोई,राम आसरे त्रिवेदी, राकेश कुमार तिवारी,प्रखर कुमार मिश्र, मुन्ना, मंगल सिंह,अजय श्रीवास, राम गोस्वामी, लाल दिवान, गंगा प्रसाद,शिव चयन,चन्दा यादव आदि सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन।
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943