Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अम्बेडकरनगर: टैबलेट का प्रयोग न करना पड़ेगा शिक्षकों को भारी

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर
प्राथमिक विद्यालयों में डिजिटलीकरण योजना गति नहीं पकड़ पा रही। 2623 टैबलेट शिक्षकों को उपलब्ध तो करा दिए गए लेकिन अब तक एमडीएम व बच्चों की उपस्थिति से जुड़ा ब्योरा फीड करने को लेकर कोई रुचि नहीं ली जा रही।
बीएसए ने मई माह में संबंधित ब्योरा टैबलेट के माध्यम से हर हाल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
परिषदीय विद्यालयों में संचालित योजनाओं के डिजिटलीकरण पर विशेष जोर है। इसके लिए प्रथम चरण में प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक व वरिष्ठ सहायक अध्यापक को टैबलेट मिले थे। यह टैबलेट नवंबर 2023 में ही उपलब्ध करा दिए गए थे।
मालूम हो कि जिले में कुल 1582 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें से 1326 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय में कुल 2623 टैबलेट उपलब्ध कराए जा चुक हैँ। इसके साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रथम चरण में एमडीएम व छात्र-छात्राओं की संख्या का डिजिटलाइजेशन करते हुए टैब के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दें।
शिक्षकों ने इस पर आपत्ति जताई थी। इस कारण समय बीतने के साथ ही डिजिटलाइजेशन की योजना यहां ठप हो गई है। संबंधित प्रधानाध्यापकों व वरिष्ठ सहायक अध्यापकों ने प्रांतीय आह्वान पर डाटा व सिम उपलब्ध कराए जाने की मांग कर रखी है।

पहले उपलब्ध कराएं डाटा व सिम
प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष रामसुंदर वर्मा ने कहा कि टैबलेट तो नवंबर माह में उपलब्ध करा दिया लेकिन न तो ब्योरे की व्यवस्था की और न ही सिम ही उपलब्ध कराया। मंत्री शहंशाह ने कहा कि जब तक सिम व डाटा नहीं उपलब्ध कराया जाएगा तब तक टैबलेट के माध्यम से एमडीएम व छात्र- छात्राओं की संख्या का ब्योरा टैबलेट के माध्यम से उपलव्ध नहीं कराया जाएगा।

रोका जाएगा वेतन
कंपोजिट ग्रांट के तहत राशि सभी विद्यालयों को उपलब्ध कराया गया है। इस राशि से डाटा व सिम खरीदने के निर्देश हैं। टैबलेट के माध्यम से ही एमडीएम व छात्रों की संख्या की फीडिंग करने को कहा गया है। यदि मई माह में ऐसा नहीं किया गया तो संबंधित का मई माह का वेतन रोका जाएगा। – भोलेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!