कटनी। बरही थाना क्षेत्र के डोली रोड पर जंगल में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और प्रकरण की जांच शुरू की। परिजनों ने युवक की हत्या कर शव फंदे में डालकर पेड़ में लटकाने का आरोप लगाया है। मृतक युवक ग्राम पंचायत तिमुआ सरपंच का भाई बताया जा रहा है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोली रोड पर जंगल में पेड़ से लटके शव को स्थानीय लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मृतक की पहचान बरही निवासी 40 वर्षीय हुकम पटेल के रूप में की गई है। मृतक ग्राम पंचायत तिमुआ सरपंच तीरथ पटेल का भाई है। बताया जाता है कि मृतक अपनी मां को असोढ़ गांव छोड़ने गया था। देर रात में उसका फोन बंद था। जब लोगों ने बताया कि डोली रोड पर एक युवक का शव पेड़ पर लटका है तब मौके पर जाकर देखा तो हुकुम की पहचान हुई। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।