Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमताज़ा ख़बरेंदेशराजस्थान

दोस्त के नाम से एसी का लोन लिया, चुकाना ना पड़े इसलिए कर दी हत्या

सीकर. सीकर की रानोली नदी में छह दिन पहले मिट्टी में दबे मिले शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक जगदीश प्रसाद की हत्या उसके ही रानोली निवासी दोस्त नरेंद्र सैन उर्फ कुल्डाराम (31) पुत्र गोपाल ने सिर पर पत्थर से वार कर की थी। जिसकी वजह नरेंद्र का जगदीश के नाम से लिए गए लोन थे। जिनकी किश्त से बचने के लिए उसने जगदीश की हत्या की। एसपी भुवन भूषण यादव ने प्रेसवार्ता कर बताया कि वारदात से पहले आरोपी नरेंद्र ने उसे कार में साथ लेकर आसपास के गांवों में घुमाया था। शराब पिलाने के बाद उसने उसकी हत्या कर शव को रानोली नदी में मिट्टी में दबा दिया।

लोन लेकर दुकान में लगवाई एसी

रानोली थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि आरोपी नरेंद्र ने मृतक जगदीश के नाम पर दो लोन ले रखे थे। जिसमें पहला लोन एक लाख व दूसरा अपनी सैलून पर लगाई गई एसी का करीब 37 हजार का लोन था। जिसकी किश्तें उसे चुकानी पड़ रही थी। ऐसे में किश्त से बचने के लिए उसने जगदीश को मारने की योजना बनाई।

50 हजार की किश्तें पड़ रही थी भारी

एसपी यादव ने बताया कि नरेंद्र ने स्वयं सहायता गु्रप सहित विभिन्न फाइनेंस संस्थाओं से 8-9 लोन ले रखे थे। जिनकी करीब 50 हजार रुपए की किश्त उसे चुकानी पड़ रही थी। इनमें से ही दो लोन उसने अपने दोस्त जगदीश के नाम से ले रखे थे। जो ईंट- भट्टों पर मजदूरी का काम करता था।

24 दिन बाद मिला था शव

जगदीश प्रसाद 27 मार्च को शाम चार बजे नरेंद्र की दुकान से मोबाइल लाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद से ही वह वापस नहीं लौटा था। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला तो उसके पिता बाबुलाल ने 12 अप्रेल को रानोली थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। जिसके बाद रानोली पुलिस को 20 अप्रैल को रानोली नदी में एक शव मिला। जिसके कपड़े, बेल्ट व ताबीच के आधार पर उसकी पत्नी बिमलेश ने उसकी पहचान की। हत्या का संदेह जताते हुए उसने मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस की जांच में नरेंद्र द्वारा मृतक के नाम से लोन लिया जाना सामने आया। तफ्तीश की तो नरेंद्र ही हत्यारा निकला।

रास्ते में रख लिया पत्थर, 100 किमी घुमाने के बाद मारा

पुलिस के अनुसार जगदीश को शराब पिलाने के बहाने कार में बिठाया। उसके बाद उसे शराब पिलाते हुए आसपास के गांवों में करीब 100 किमी से भी ज्यादा इलाके में घुमाया। इसी बीच उसने रास्ते में ही उसकी हत्या के लिए एक बड़ा सा पत्थर गाड़ी में रख लिया। बाद में रानोली नदी इलाके में ले जाकर उसी पत्थर से जगदीश पर हमला कर दिया। फिर शव मिट्टी में दबाकर एक होटल के बाहर पहुंचकर कार में सो गया। पुलिस ने वारदात में काम ली कार भी जब्त कर ली है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!