- *राजस्थान सीकर अपडेट–*
*मेरठ के एक परिवार के 7 लोग राजस्थान के सीकर में कार हादसे में जिंदा जले–* राजस्थान चूरु सालासर स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर करीब ढाई बजे जब तेज रफ्तार कार एक ट्रक से टकरा गई। उसके बाद कार और ट्रक में आग लग गई। सभी लोग सालासर बालाजी के दर्शन करने गए थे। मरने वालों में एक ही परिवार की पांच लोग शामिल हैं। अन्य दो लोग उनके रिश्तेदार हैं। मरने वाले मेरठ कैंट से भाजपा की पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल के रिश्तेदार है।