*नगर पालिका के वरिष्ठ लिपिक पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवालों पर क्रोध से हुआ आग बबूला मोबाईल तोड़ने का किया दम भर प्रयास*
*जिला प्रशासन से हुई शिकायत* अंबेडकर नगर जलालपुर नगर पालिका के बाबू को दफ्तर से हुआ मोह, नहीं छोड़ पा रहे अपना पद पूर्व में किए गए कर्मों को छुपाने का कर रहें प्रयास जलालपुर नगरपालिका से सेवानिवृत होने के बावजूद भी बाबू द्वारा सरेआम कागजी घोड़े की दौड़ लगाई जा रही है जिससे नगर वासियों में अंदेशा है कि पूर्व के काले कारनामों को दुरुस्त कर छिपाने का कार्य किया जा रहा है।जो नगर वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है।जलालपुर नगर पालिका में तैनात वरिष्ठ लिपिक सेवानिवृत्त होने के लगभग दो हफ्तों बाद भी कार्यालय का मोह नहीं छोड़ पा रहा है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक दो हफ्ते बाद भी खाली पड़े लिपिक का पद के लिए वरिष्ठता सूची ही नहीं जारी हो सकी है| विभाग में चर्चा है कि कार्यालय में खानापूर्ति के लिए एक कर्मचारी को लिपिक की कुर्सी पर बैठा दिया गया है| जलालपुर नगर पालिका में तैनात वरिष्ठ लिपिक आज्ञाराम वर्मा नगर वासियों में बना गम्भीर चर्चा का विषय