छत्तीसगढ़

RAJNANDGAON : चीखली थाना प्रभारी श्रीमान नरेश बंजारे जी और उनके सहयोगी टीम द्वारा निरंतर…

चीखली थाना प्रभारी श्रीमान नरेश बंजारे जी और उनके सहयोगी टीम द्वारा निरंतर छेत्र में जुवे ,सट्टे, अवैध शराब, चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जिसका एक प्रमाण कुछ दिनों पूर्व हुई गवर्मेंट प्रेस के पास गाड़ी में से माल चोरी की घटना घटी थी जिसमे प्राथी द्वारा थाने में सूचना देते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसको संज्ञान में लेते हुए थाने द्वारा इस संबंध में जानकारी जल्द से जल्द इकट्ठा की गई और चोरों को दबोचने में टीम कामयाब हुई

उनके द्वारा चोरी हुआ माल भी प्राप्त किया गया उसके बाद प्राथी को सूचित करते हुए बाकी करवाई को पूर्ण कर विवेचना रिपोर्ट न्यायलय भेज दिया गया जहा से दिनांक 10 को प्राथी को सुप्रुध नामा प्राप्त हुआ और कल दिनांक 11 तारिक को प्राथी को थाने से चोरी का माल वापस प्राप्त हुवा जिससे प्राथी बहुत खुश है और श्रीमान थाना प्रभारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही में शिव शक्ति सार्वजनिक धर्मार्थ सेवा समिति दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी के अध्यक्ष=शेखर ठाकुर द्वारा भी सराहनीय कार्य के लिए चिखली थाने की पूरी टीम को और श्रीमान थाना प्रभारी जी का दिल से उनके कार्यों के लिए धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!