Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

15 प्राचीन जैन प्रतिमाओं को अब नीलाम नहीं किया जाएगा

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

15 प्राचीन जैन प्रतिमाओं को अब नीलाम नहीं किया जाएगा

 

सकल जैन समाज के लिए खुशखबरी है कि जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं की 16 अप्रैल 2024 को प्रस्तावित नीलामी रद्द कर दी गई है। टोडीवाला ऑक्शन हाउस के मालिक टोड़ीवाला ने पूज्य आचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज के सानिध्य में जैन समाज से माफी मांगी है।

विश्व जैन संगठन द्वारा नीलामी के विरोध को आक्रमता के साथ समाज के सामने लाने पर जमना लाल हपावात और पारस लोहाडे जी , ग्लोबल महासभा के विशेष प्रयासों और समस्त जैन समाज व संस्थाओं से यह प्रयास सफल हुआ है ।

भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन ट्रस्टी एवं प्राचीन मानवाधिकार काउंसिल सदस्य डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, मां सरस्वती शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष डॉ कंचन जैन, संरक्षक डॉक्टर आरके जैन,समाजसेवी प्रशांत जैन, समाजसेवी अर्जित जैन, अनूप जैन समाजसेवी, इं आकाश कुमार जैन, इं नितिन जैन,ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन कोर कमेटी मेंबर शिवानी जैन एडवोकेट, शालिनी जैन, विमला जैन, प्राची जैन, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, सीमा जैन आदि ने कहा कि

ऑक्शन हाउस ने वेबसाइट से नीलामी में प्रदर्शित जैन प्रतिमाओं को हटा दिया है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!