Lok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014424004237 दिनांक 2 अप्रैल 2024 में पुनः शिकायत दर्ज कराई गई कि एक षड्यंत्र के तहत मुझे हटाकर सरकारी अध्यापक को प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में नियुक्त किया गया।

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत संख्या 40014424004237 दिनांक 2 अप्रैल 2024 में पुनः शिकायत दर्ज कराई गई कि एक षड्यंत्र के तहत मुझे हटाकर सरकारी अध्यापक को प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड में नियुक्त किया गया।

हाथरस

रविंद्र कुमार शर्मा स्थाई नियुक्ति जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्राइवेट एनजीओ भारत स्काउट और गाइड जिला हाथरस में दिनांक 20 जुलाई 2005 से थी ।
एक षड्यंत्र रचकर मुझे उपरोक्त पद से हटा दिया गया । कोई भी कारण मुझे लिखित में आज तक अवगत नहीं कराया गया है। सरकारी अध्यापक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह को उपरोक्त पद पर नियुक्त कर दिया गया । जबकि प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ से श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह का कोई भी अधिकार पत्र , नियुक्ति पत्र नहीं है ।
श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह भारत स्काउट और गाइड प्राइवेट एनजीओ का कार्य उसी समय करते हैं जिस समय अध्यापन का समय होता है । यह एक गंभीर विषय है कि उनके छात्रों को उसे समय कौन पढ़ाता है । श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह महाविद्यालय से मानदेय एवं अन्य खर्चे भी लेते हैं , यानी कि एक सरकारी वेतन भोगी दो वेतन पा रहा है । इसकी पुष्टि महाविद्यालयों से की जा सकती है । जिससे कि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान एवं सरकारी राजस्व की हानि हो रही है ।
जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट और गाइड हाथरस / प्राचार्य उपनिदेशक हाथरस से भारत स्काउट और गाइड संबंधी सूचनाओं मांगी गई थी । उन्होंने लिखा कि पोषणीय नहीं है ।
जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा करोड़ों रुपया प्रतिवर्ष प्रदेश के विकास के लिए ( भारत स्काउट और गाइड ) अनुदान दिया जाता है एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों से भारत स्काउट गाइड के नाम पर प्रति छात्र शुल्क लिया जाता है। प्रतिवर्ष नवीनीकरण शुल्क भी स्वतंत्र दल एवं विद्यालयों, महाविद्यालयों से लिया जाता है।मेरा नाम भारत स्काउट गाइड पोर्टल पर अंकित नहीं है। मुझे मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है कभी इस कॉलेज से उस कॉलेज ,कभी इस कार्यालय से उसे कार्यालय तक दौड़ाया जा रहा है।
पूर्व में भी कई बार प्रार्थना पत्र दिए जा चुके हैं मगर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। रविंद्र कुमार शर्मा स्थाई नियुक्त भारत स्काउट गाइड जिला संगठन आयुक्त हाथरस ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!