मनासा । लम्बी जद्दोजहद के बाद मनासा में आयोजित कथा आयोजित हुई लेकिन इस समय यह बड़ी खबर आ रही है कि यह कथा निरस्त हो चुकी है। लाखो की संख्या में उपस्थित भक्तो के बीच पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आष्टा में आयोजित महादेव की होली के दौरान रंगों के बीच फेंके गए नारियल से चोट लगने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण चिकित्सकों ने पंडित प्रदीप मिश्रा को कथा न करने का सुझाव दिया। पंडित मिश्रा ने बताया कि कथा अगले एक महीने तक कही भी नहीं होगी। वही अगले साल यह कथा आयोजित की जाएगी। जिसका सारा खर्चा कुबरेश्वर समिति सीहोर के द्वारा किया जाएगा।
2,797 Less than a minute