उत्तर प्रदेशजालौन

BIG BREAKING NEWS JALAUN  *डीएम और एसपी ने बूथ चेक किये*

बूथ पर सभी जरूरी व्यवस्थाये ठीक किये जाने के निर्देश*

BIG BREAKING NEWS JALAUN

*डीएम और एसपी ने बूथ चेक किये*

 

*बूथ पर सभी जरूरी व्यवस्थाये ठीक किये जाने के निर्देश*

 

*कोंच(जालौन)* लोक सभा चुनाव को लेकर आज शुक्रवार को जिले के डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डा ईराज राजा ने कोंच मे आकर बूथ केंद्रो का निरीक्षण किया सबसे पहले डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डा ईराज राजा नगर के शालिग्राम पाठक इंटर कालेज पहुंचे और उन्होंने वहाँ पर बने कई बूथ जाकर देखे और इसके बाद दोनो आला अधिकारी नगर के सुभाष नगर मे स्थित अमर चन्द्र माहेश्वरी इंटर कालेज पहुंचे और उन्होंने इस कालेज के कई बनाये गये बूथ केंद्र चेक किये उन्होंने निर्देश दिये है की बूथो पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए और बूथ पर पानी बिजली और छाया की व्यवस्था भी होनी चाहिए और जो भी कमी है उन सभी कमियो को जल्द ठीक कराये जाने के निर्देश दिये इस अवसर पर एसडीएम सुशील कुमार सिंह तहसील दार बीरेंद्र कुमार गुप्ता सी ओ उमेश कुमार पांडेय कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी सहित कई चुनाव मे लगे कर्मचारी मौजूद रहे

रिपोर्ट= हिमांशु सोनी (ज़िला संपादक) वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन

खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!