
BREAKING NEWS JALAUN
पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ कालपी कोतवाल ने धमना जयराम पुर में किया मार्च
एस डी एम/ सी. ओ. ने संवेदनशील बूथों को किया चेक
शांति व्यवस्था बनाए रखें और निर्भीक हो कर करें मतदान- एस डी एम
कालपी। आज कालपी उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल और क्षेत्राधिकारी डा देवेंद्र पचौरी ने ग्राम धमना और जयराम पुर में बूथ चेक किये आपको बताते चले कि इसके पूर्व आज इन संवेदनशील बूथों का जायजा लेते हुए शहर कोतवाल कामता प्रसाद ने पूरे गाँव की गलियों में पैरा मिलेट्री फोर्स के साथ फुट मार्च किया और शांति बनाए रखने की अपील की इतना ही नहीं उन्होंने सभी से होली का त्यौहार मिलजुल कर मनाने के लिए कहा उन्होंने कहा कि सभी लोग निडरता के साथ निर्भीक हो कर मतदान के लिए तैयार रहे।
कोतवाल कामता प्रसाद ने जहां पहले इस गाँव के शरारती तत्वों की जानकारी ली फिर उन पर नकेल कसने की कारगर रणनीति बनाई फिर इन गाँवों की गलियों गलियों में फुट मार्च किया और संदेश दिया कि यदि कोई भी कानून से ऊपर उठने की कोशिश करता है तो उसे उसके ठिकाने जेल भेज दिया जाएगा। हालांकि एस डी एम और सी ओ ने धमना और जयराम पुर पहुँच कर बूथों की व्यवस्था चेक की ताकि वोटरों को और आने वाली टीम को कोई दिक्कत न हो उन्होंने बिंदुवार तरीके से हर पहलू पर विचार करते हुए बूथों का निरीक्षण किया और ग्राम वासियों से शांति बनाए रखने की अपील की उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है इसलिए कोई भी शरारत न करे यदि किसी ने भी जरा सी भी यदि गड़बड़ी की सोची तो उसका हश्र बुरा होगा सभी लोग निष्पक्ष मतदान कराने में प्रशासन का सहयोग करें।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943